Posted on 25 Nov, 2018 12:52 pm

 

विधानसभा चुनाव 2018 में आदर्श आचरण संहिता लागू होने के बाद प्रदेश में अब तक 68 करोड़ 93 लाख रुपये की नगदी, सोना-चांदी, अवैध शराब, ड्रग्स, नशीले पदार्थ और अन्य सामग्री जप्त की गई है। इसमें 29 करोड़ 53 लाख रुपये नगद राशि, 10 करोड़ 41 लाख रुपये मूल्य के सोना-चांदी, 13 करोड़ 70 लाख राशि की अवैध शराब, 5 करोड़ 64 लाख रूपये से अधिक कीमत के ड्रग्स और नशीले पदार्थ तथा 9 करोड़ 63 लाख रूपये से अधिक की अन्य सामग्री जांच के दौरान जप्त की गई है।

आदर्श आचरण संहिता लगने के बाद अब तक बड़ी कार्यवाही के रूप में बड़वानी जिले में 1 करोड़ 50 लाख रुपये की एवं छतरपुर जिले में 60 लाख रुपश्े नगद राशि, अशोकनगर जिले में 33 लाख 23 हजार रूपये और मन्दसौर जिले में 10 लाख 37 हजार रूपये की अवैध मदिरा जब्त की गई। मुरैना जिले में 2 करोड़ 48 लाख रूपये और गुना में 89 लाख 7 हजार रूपये की सोना-चांदी जब्त हुई है। मन्दसौर जिले में 4 करोड़ 96 लाख रूपये की ड्रग्स जब्त की गयी। बुरहानपुर जिले में 1 करोड़ 24 लाख 85 हजार रूपये के नशीले पदार्थ, कटनी जिले में 17 लाख 77 हजार रूपये की अन्य सामग्री जब्त की गई है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​

Recent