Posted on 22 Feb, 2019 5:34 pm

 

जनजातीय कार्य मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम ने आज मंत्रालय में वर्ष 2018-19 के विभागीय बजट की समीक्षा की। उन्होंने आदिवासी क्षेत्रों में पानी की व्यवस्था सुचारू नहीं होने पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने निर्देश दिये कि आदिवासी क्षेत्रों में सुचारू पेयजल व्यवस्था समय रहते सुनिश्चित की जाये।

मंत्री श्री मरकाम ने बजट की समीक्षा करते हुए कहा कि आदिवासी उप योजना की योजनाओं के लिये आवंटित बजट का शत-प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित किया जाये। मुख्यमंत्री स्थाई कृषि पम्प कनेक्शन योजना, एडीबी सहायित बाह्य पोषित परिषण प्रणाली के सुदृढीकरण में उल्लेखित बजट में आवंटित राशि का कम उपयोग किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में बजट का शत-प्रतिशत उपयो

प्रमुख सचिव जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती दीपाली रस्तोगी ने बताया कि उल्लेखित वित्तीय वर्ष में आदिवासी उप योजना क्षेत्र में आवंटित बजट का 70.35 प्रतिशत उपयोग किया गया। योजनाओं के क्रियान्वयन की निरंतर मॉनीटरिंग की जा रही है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​

Recent