Posted on 18 Dec, 2018 10:02 pm

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने आशा कार्यकर्ताओं को प्रति माह 2000 रुपये की रूटीन प्रोत्साहन राशि को एक अक्टूबर, 2018 से एरियर्स सहित भुगतान करने के आदेश जारी किये हैं। संचालक डॉ. बी.एन. चौहान ने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा है कि आगामी माह के लिये रूटीन प्रोत्साहन राशि का भुगतान सुनिश्चित करें।

उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के कारण 11 अक्टूबर को आशा कार्यकर्ताओं की रूटीन प्रोत्साहन राशि प्रदाय न करने के संबंध में आदेश जारी किया गया था। आचार संहिता की समाप्ति के बाद पुन: रूटीन प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने के संबंध में आज निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​

Recent