Posted on 26 Feb, 2019 6:05 pm

 

भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री श्री आरिफ अकील ने आज इंदिरा गाँधी अस्पताल में ब्लड बैंक में अतिरिक्त सुविधाओं का लोकार्पण किया। श्री अकील ब्लड बैंक की ब्लड स्टोरेज लैब और ब्लड कम्पोनेंट लैब को भी देखा। श्री अकील ने हेल्पिंग यूथ संस्था द्वारा लगाये गये स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में डोनर्स से भी चर्चा की। उन्होंने संस्था से आग्रह किया कि युवाओं को रक्तदान के लिये प्रेरित करें। श्री अकील ने कहा कि रक्तदान पुनीत कार्य है, इससे दूसरों को जीवन दान मिलता है।

अस्पताल के ब्लड बैंक में अब पैक्कड सेल, प्लेटलेटस और प्लाजा उपलब्ध हो सकेगा। पैक्कड सेल का उपयोग गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों में खून की कमी, दिल की बीमारी, थेलेसिमिया, बढ़ती उम्र के साथ होने वाले अन्य रोगों के इलाज में होता है। प्लेटलेट का उपयोग डेंगू और कैंसर के मरीज की ब्लीडिंग डिस ऑर्डर और अल्स बीमारी में किया जाता है। प्लाज्‍मा का उपयोग लीवर की बीमारी और बर्न केसेस में होता है। इन सुविधाओं से इंदिरा गाँधी अस्पताल के मरीज सहित सुल्तानिया जनाना चिकित्सालय और शहर के अन्य चिकित्सालयों के रोगी भी लाभांवित होंगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​

Recent