ई-रेशम पोर्टल पर होगा रेशम उत्पादक किसानों का पंजीयन
Posted on 30 May, 2019 3:12 pm
प्रदेश में रेशम उत्पादक किसानों का ई-रेशम पोर्टल पर पंजीयन प्रारंभ किया जा रहा है। पंजीकृत किसानों को मलबरी रेशम कृमि पालन के लिये प्रोत्साहित किया जायेगा।
कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री हर्ष यादव ने हाल ही में विभागीय गतिविधियों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये हैं कि एक से 15 जून तक सभी जिला रेशम अधिकारी प्रति दिन दो गाँव का दौरा कर कृषकों को ई-रेशम पोर्टल पर पंजीयन के लिये प्रोत्साहित करें। साथ ही किसानों को रेशम कृमि पालन के फायदों से भी अवगत करवायें।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश