Posted on 22 Sep, 2019 2:45 pm

मध्यप्रदेश का उच्च शिक्षा विभाग विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए लगातार रचनात्मक आयोजन कर रहा है। इसी दिशा में उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी 23 सितंबर को बीएसएसएस कॉलेज में भोपाल के शासकीय और अनुदान प्राप्त महाविद्यालय के प्रावीण्य आधार पर चयनित विद्यार्थियों से संवाद करेंगे।

प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब उच्च शिक्षा मंत्री ने प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के बीच जाकर बात करने का मन बनाया है। प्रदेश की उच्च शिक्षा को बेहतर करने के लिए संकल्पित उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी हाल ही में कैम्ब्रिज से लौटे है। वे कैम्ब्रिज के अनुभव और प्रदेश में उच्च शिक्षा को बेहतर करने के लिए भविष्य के विजन पर भी विद्यार्थियों से संवाद कर सकते है। इस दौरान वे शिक्षा को लेकर बदलावों और सुधारों पर विद्यार्थियों के प्रश्नों का जवाब भी देंगे।

साभारजनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​