Posted on 17 Dec, 2018 2:05 pm

अनुभूति कैम्प-2018 में कान्हा टाईगर रिजर्व में 61 बच्चों ने पार्क भ्रमण के दौरान बाघ दर्शन करने के साथ अन्य वन्य प्राणी, पेड़-पौधों एवं पत्तियों की जानकारी ली। कैम्प में खापा परिक्षेत्र की माध्यमिक शाला एवं हाई स्कूल मवाला के छात्र-छात्राओं ने मुक्की गेट पर स्थित दिग्विन्यास केन्द्र में डाग शो और वन्य प्राणियों से संबंधित वृतचित्र का भी भरपूर आनंद लिया।

पार्क प्रबंधन ने विद्यार्थियों को लास्ट वाइल्डरनेस प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न नेचर गेम के माध्यम से पारिस्थितकीय तंत्र का परिचय, कार्य श्रृंखला, खाद्य श्रृंखला और वन्य प्राणियों मानव जीवन में महत्व पर जानकारी दी। क्षेत्र संचालक श्री एल.कृष्णमूर्ति ने छात्र-छात्राओं से चर्चा के दौरान उनके विभिन्न प्रश्नों का समाधान भी किया। उल्लेखनीय है कि 15 दिसम्बर से 11 जनवरी तक कान्हा टाईगर रिजर्व के मुक्की, खटिया और सरही गेट पर बालाघाट और मण्डला जिले के छात्र-छात्राओं के लिये अनुभूति कार्यक्रम आयोजित कर वन और वन्य प्राणियों के संरक्षण की जानकारी दी जा रही है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​

Recent