ग्रामीण विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता- वाल्मी संचालक श्रीमती शुक्ला
Posted on 28 May, 2019 3:51 pm
संचालक,जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थान (वाल्मी) श्रीमती उर्मिला शुक्ला ने आज विकासखण्ड अधिकारियों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर कहा कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता ग्रामीण विकास है। पंचायत राज्य संस्थाओं द्वारा ग्रामीण विकास के लिये शासन की कल्याणकारी योजनाओं का निचले स्तर तक क्रियान्वयन किया जाता है। उन्होंने कहा कि विकासखण्ड अधिकारी ग्रामीणों से सीधे संपर्क में रहते हैं। इसलिये ग्रामीण विकास में इन अधिकारियों की अह्म भूमिका होती है। श्रीमती शुक्ला ने विकासखण्ड अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण विकास के लिये योजनाओं के क्रियान्वयन में सतर्कता बरतें। अपनी जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा ओर ईमानदारी से निर्वहन करें।
वाल्मी में सम्पन्न दो दिवसीय प्रशिक्षण में 313 विकासखण्ड अधिकारियों ने भाग लिया। इन अधिकारियों को राज्य सरकार की प्राथमिकताओं और योजनाओं के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही आगामी वर्ष में प्रस्तावित पंचायत राज्य संस्थाओं की निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश