Posted on 03 May, 2017 1:01 pm

 

भोपाल : बुधवार, मई 3, 2017, 18:10 IST

 

 

राज्य शासन की मंशा अनुसार ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान शासकीय विद्यालयों में बच्चों को मध्यान्ह भोजन का वितरण कराया जायेगा । राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सूखा प्रभावित जिलों के स्कूलों में ग्रीष्म अवकाश के दौरान मध्यान्ह भोजन वितरण कराए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत प्रत्येक शासकीय विद्यालय में प्रात: 8 से 10.30 बजे के मध्य बच्चों को मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराया जाना है। भोजन की गुणवत्ता और नियमितता बनाए रखने के लिये शाला में कम से कम एक शिक्षक की ड्यूटी प्रतिदिन मध्यान्ह भोजन व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिये लगाई गई है। बच्चों को भोजन वितरित कराए जाने से पूर्व उसकी गुणवत्ता की जाँच ड्यूटी पर तैनात शिक्षक या स्कूली बच्चों की माता कर सकती हैं।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent