Posted on 12 May, 2019 2:25 pm

लोकसभा निर्वाचन 2019 में प्रदेश में तीसरे चरण में भोपाल संसदीय क्षेत्र के चार इमली स्थित मतदान केन्द्र  253 में जनक कुमारी सपरा उम्र 85 वर्ष निवासी चार ईमली मतदाता क्रमांक WBX0487215 ने सबसे पहले अपनी तीन पीढ़ी पुत्र एम.के. सपरा, पुत्र-वधु संगीता सपरा और पौत्र के साथ मतदान किया। वे 21 वर्ष की आयु से प्रत्येक निर्वाचन में मतदान कर रही हैं।  

जनक कुमारी को मतदान के लिये लाइन में लगी देखकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने उन्हें मतदान के लिये सबसे आगे लगाया। जनक कुमारी के साथ आए उनके पोते मानव सपरा ने पहली बार मतदान किया।

राखी ने निश्चिंत होकर किया मतदान

सागर के खुरई विधानसभा मतदान केन्द्र क्रमांक-51 पर मतदान करने पहुँची राखी अपनी बच्ची को मतदान केन्द्र पर बने झूलाघर में आँगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को सौंपकर निश्चिंत हो गई थी। आँगनवाड़ी केन्द्र पर बच्चों के लिये खिलौने और गुब्बारे भी मतदान केन्द्र पर उपलब्ध कराये गये। श्रीमती राखी सेमिया ने कहा कि उन्होंने निश्चिंत होकर मतदान किया।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent