Posted on 09 Mar, 2019 5:59 pm

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज यहाँ मानसरोवर दंत चिकित्सा महाविद्यालय के दीक्षांत समारोह में कहा कि मानव सेवा के लिये चिकित्सकों में विशेषज्ञता के साथ सेवा भाव होना भी जरूरी है क्योंकि  डॉ. के अच्छे स्वभाव से रोगी की आधी बीमारी दूर हो जाती है। उन्होंने कहा कि बालिकाओं में दंत रोगों के संबंध में जागृति पैदा करना जरूरी है।

दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने डॉ. सुरभि घोष और सुश्री अनु वर्मा को गोल्ड मैडल और उपाधि प्रदान की। लगभग 150 छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की। राज्यपाल ने स्कूली बच्चों को फल वितरित किये।

महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी ने जानकारी दी कि संस्थान द्वारा 8 प्रायमरी स्कूलों को गोद लेकर वहाँ पढ़ रहे बच्चों की शिक्षा में मदद की जा रही है। आर्मी इंजीनियरिंग कॉलेज, बैंगलुरु के डॉ. विनय हेगड़े, मुम्बई के डॉ. मोहन कृष्णन मेनन और विधायक श्री कुणाल तिवारी ने भी समारोह को सम्बोधित किया। कुलपति श्री अरूण पाण्डे ने विद्यार्थियों को निष्ठा, ईमानदारी एवं सेवा भाव से काम करने की शपथ दिलाई।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​​​

 

Recent