Posted on 02 May, 2019 6:42 pm

लोकसभा निर्वाचन-2019 के अंतर्गत प्रदेश में चौथे चरण ( देश के सातवें चरण) में 8 संसदीय क्षेत्रों में नाम वापसी के बाद 82 विधिमान्य अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। इन क्षेत्रों में 30 अप्रैल को संवीक्षा के बाद 93 विधिमान्य अभ्यर्थी थे, जिनमें से 11 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिये। चौथे चरण के लिये इन संसदीय क्षेत्रों में 19 मई को मतदान होगा।

नाम वापसी के बाद संसदीय क्षेत्र देवास (अजा) में 6, उज्जैन (अजा) में 9, मंदसौर  में 13 , रतलाम (अजजा) में 9, धार (अजजा) में 7, इंदौर में 20 , खरगोन (अजजा) में 7 और खण्डवा में 11 विधिमान्य अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है। रतलाम (अजजा) में 12 अभ्यर्थी में से 3, धार (अजजा) 8 में से एक, इंदौर में 23 में से 3, खरगौन (अजजा) 8 में से एक और खण्डवा में 14 में से 3 अभ्यर्थियों ने नाम वापिस लिये हैं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent