Posted on 29 Apr, 2019 11:36 am

जबलपुर में गोकलपुर अम्बेडकर वार्ड रांझी निवासी दिव्यांग रामलाल मोची ने बी.एल.ओ. सीमा यादव को पहले से ही बता दिया था कि 29 अप्रैल को वे मतदान करने जायेंगे। पैर से अस्थि-बाधित रामलाल ने उत्साहपूर्वक मतदान कर देश और लोकतंत्र की मजबूती में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर खुशी जतायी।

रामलाल को बी.एल.ओ यादव उन्हें घर से व्हीलचेयर द्वारा शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय के मैकेनिकल भवन रांझी में मतदान केन्द्र क्रमांक-44 तक लाए। यहाँ दिव्यांग मित्र बबलू चौधरी उन्हें व्हीलचेयर से ही मतदान केन्द्र के अन्दर ले गये और मतदान प्रक्रिया में सहयोग किया। रामलाल को दिव्यांग क्यू-लेस वोटर सर्टिफिकेट दिया गया था। इससे उन्हें लाइन में लगे बिना ही मतदान करने का अवसर मिला।

62 वर्षीय राम लाल ने मतदान के बाद खुशी जाहिर करते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई सुविधाओं को उपयोगी और आवश्यक बताया।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश