Posted on 24 Feb, 2019 8:15 pm

धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री पी.सी. शर्मा और खनिज साधन मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल ने सहस्त्रबाहु कलचुरि समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में नव-विवाहित जोड़ों को बधाई और शुभकामनाएँ दी । उन्होंने कहा कि  समाज का इतिहास इस बात का प्रमाण है कि जो काम करेगा, वही राज करेगा । मंत्री द्वय ने कहा कि संघर्ष से ही सफलता सुनिश्चित होती है । सहस्त्रबाहु कलुचरि समाज के  राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दिलीप सूर्यवंशी ने अध्यक्षता  की ।

 मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि नर्मदा  नदी को जीवित इकाई मानते हुए राज्य सरकार धार्मिक न्यास का गठन करने जा रही है। न्यास का संचालन पुजारियों और संतों द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही नर्मदा  पथ का निर्माण भी कराया जा रहा है, जिससे परिक्रमा करने वाले तीर्थ यात्रियों को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जा सकेगी । 

  समारोह में पूर्व  विधायक श्री सुनील जायसवाल , विंग कमांडर  श्री विनोद राय , श्री शंकर लाल राय , श्री जय नारायण चौकसे , श्री आशुतोष चौकसे , श्री कौशल राय, सुश्री राजो मालवीय , श्रीमती उपमा राय  और  अन्य समाज बन्धु उपस्थित थे ।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​

Recent