Posted on 10 May, 2019 8:03 pm

प्रदेश में संचालित ज्ञानोदय विद्यालयों के 26 विद्यार्थियों ने जेईई मेन्स में सफलता प्राप्त की है। अनुसूचित जाति-जनजाति और अन्य वर्गों के गरीब परिवारों के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के लिये प्रदेश के सभी 10 संभागीय मुख्यालय पर संचालित ज्ञानोदय विद्यालयों के 67 विद्यार्थी जेईई मेन्स परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। इनमें से 26 विद्यार्थियों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की। सफल विद्यार्थियों में 21 अनुसूचित-जाति श्रेणी के और 5 अनुसूचित-जनजाति श्रेणी के हैं।

ज्ञानोदय विद्यालयों के विद्यार्थियों का पिछले 3 वर्षों में बोर्ड परीक्षाओं में उत्तीर्ण प्रतिशत 95 प्रतिशत भी से अधिक रहा है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent