Posted on 29 Apr, 2019 11:22 am

लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र मण्डला में विधानसभा क्षेत्र डिण्डौरी के मतदान केन्द्र क्रमांक 43 पर मतदान करने के लिए आई महिला मतदाता अपने बच्चों को आँगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के भरोसे छोड़कर निश्चिंत होकर मतदान करने पहुँची। आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने बच्चों के लिए कैरम, खेल-खिलौने और मिठाइयों का प्रबंध किया और बच्चों को कहानियाँ तथा लोरी भी सुनाई।

मतदान केन्द्र के पास बनाये गये झूलाघर में कैरम खेल रही बच्ची कुमारी सृष्टि और पिंकी ने बताया कि उनकी मम्मी ने कैराम खेलने के लिये हा है और वो मतदान करने गई हैं।' नेहा नामदेव ने मतदान केन्द्र में बनाए गए सेल्फी प्वाइंट में अपनी बच्ची के साथ सेल्फी भी ली। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र में सभी मतदाताओं के लिए पेयजल, छाया, दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर, की सुविधा उपलब्ध है। मतदान केन्द्र में ये सभी सुविधाएँ देखकर आज का दिन वाकई लोकतंत्र के महात्यौहार का दिन लग रहा है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश