Posted on 06 May, 2019 3:16 pm

लोकसभा निर्वाचन-2019 के प्रदेश में दूसरे चरण में संसदीय क्षेत्र टीकमगढ़, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल एवं दमोह में 6 मई को सुबह 7 बजे से 15 हजार 240 मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रारम्भ हुआ। सुबह 9 बजे तक 12.47 प्रतिशत मतदान हुआ। इस दौरान इसमें 14.59 प्रतिशत पुरूष एवं 10.11 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। सभी क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है।

मतदान प्रारम्भ होने के पूर्व सभी मतदान केन्द्रों में मॉकपोल किया गया। मॉकपोल के दौरान 260 मतदान केन्द्रों में ई.वी.एम. खराब हो जाने के कारण 72 बैलेट यूनिट, 62 कन्ट्रोल यूनिट एवं 209 व्ही.व्ही.पेट. बदली गईं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश