Posted on 06 May, 2019 3:56 pm

छतरपुर जिले की ग्राम पंचायत नयागाँव के मतदान केन्द्र पर प्रदेश की पहली महिला सरपंच श्रीमती बेनीबाई अनुरागी ने 106 वर्ष और नाथूराम मिश्रा ने 102 साल की उम्र में पत्नी गौरीबाई के साथ वोट डाला। तीनों वयोवृद्ध मतदाताओं का 40 मीटर की लम्बाई में गुलाब के फूल बिछाकर बनाये गये पावड़े से स्वागत हुआ।

ग्राम बगौता में 100 वर्षीय गिरिजादेवी ने किया मतदान

छतरपुर के ग्राम बगौता में 100 साल की वृद्धा गिरिजादेवी रिछारिया अपनी बहू राजकुमारी के साथ ऑटो से वोट डालने पहुँची। बहू ने बताया कि सासू-माँ वर्ष 1962 से हर चुनाव में मतदान करती आयी हैं। घर पर किसी के न होने से सुबह से ही ऑटो में आने की जिद कर रही थीं।

यहाँ 88 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता नथुआ अहिरवार भी 3 किलोमीटर पैदल चलकर वोट डालने आये। वे 30 साल से लगातार वोट डाल रहे हैं। जरूरी दस्तावेज घर पर भूल जाने पर उन्होंने दोबारा मतदान केन्द्र आकर वोट डाला।

छतरपुर में पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखा गया। ग्राम बगौता में कु. सृष्टि तिवारी और जलज ओमर ने पहली बार माँ के साथ मतदान किया। कलेक्टर श्री मोहित बुंदस ने भी अपनी माताजी के साथ लाइन में लगकर मतदान किया।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश