Posted on 29 Apr, 2019 3:18 pm

निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग मतदाताओं को दी जा रही सुविधाओं की सीधी संसदीय क्षेत्र के जिले के नेबुहा पश्चिम मतदान केंद्र की 34 वर्षीय दिव्यांग मतदाता आशा कुशवाह ने सराहना की है। आशा के मुताबिक आयोग ने हमें अपने मताधिकार के प्रयोग के लिये न केवल सुविधाएँ दी हैं, बल्कि हमारा सम्मान भी किया है। आशा दोनों बात से खुश है।

इस वर्ष निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं को विशेष सुविधाएँ दी गई हैं। उन्हें घर से मतदान केंद्र तक लाने एवं वापस घर भेजने के लिये नि:शुल्क परिवहन की सुविधा के साथ प्रत्येक मतदान केन्द्र पर रैम्प एवं व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है। साथ ही, उन्हें बिना लाइन में लगे सीधे मतदान करने की सुविधा मिली है। मतदान केन्द्र पर शौचालय, पेयजल, छाया, दिव्यांग मित्र सहित अन्य सुविधाएँ भी रही। मतदाताओं ने इन सुविधाओं का उपयोग कर आसानी से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आयोग के प्रयासों से देश के इस महात्यौहार में सभी दिव्यांग मतदाताओं की सक्रिय सहभागिता रही।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent