Posted on 25 Feb, 2019 12:37 pm

 

मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा 26, 27 एवं 28 फरवरी को रवीन्द्र भवन में उर्दू जबान-ओ-अदब, उर्दू तालीम और तहज़ीब ओ सक़ाफ़त पर आधारित ‘जश्न-ए-उर्दू’ किया जा रहा है। उद्घाटन सत्र की शुरूआत पुलवामा शहीदों को श्रृद्धांजलि से होगी। संस्कृति मंत्री डॉ. विजय लक्ष्मी साधौ की अध्यक्षता में शाम 7 बजे आरंभ होने वाले उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह होंगे। विशिष्ट अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री और साहित्यकार डॉ. गिरिजा व्यास, फिल्म कलाकार श्री रजा मुराद और श्री वसीम बरेलवी होंगे। उद्घाटन के बाद इजिप्ट का सूफी नृत्य तनोरा और विश्व विख्यात क़व्वाल उस्ताद चांद कादरी सूफियाना की क़व्वाली होगी। पहली बार प्रदेश के 30 उम्रदराज साहित्यकार को भी सम्मानित किया जायेगा।

जश्न-ए-उर्दू में 26 फरवरी 2019 को सुबह 11 बजे अल्लामा इक़बाल पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता, क़ैफ़ी आज़मी के शताब्दी वर्ष पर बयादे क़ैफ़ी आजमी, महफिल लिटरेरी, ओपन माइक का आयोजन होगा। दोपहर 2.00 बजे एक मुलाक़ात वसीम बरेलवी के साथ और 2.30 बजे सूबाई मुशायरा होगा। दूसरे दिन 27 फरवरी की सुबह 11.00 बजे बयादे कृष्ण चन्दर में उर्दू कहानी पाठ और परिचर्चा होगी। दोपहर 2.30 बजे चिलमन ख्वातीन का मुशायरा, सायं 4.30 बजे टी.वी., रेडियो, थियेटर, सिनेमा और विदेशों में उर्दू पर संवाद, सायं 5.30 बजे मजरूह सुल्तानपुरी के शताब्दी वर्ष पर महफिल ए गजल में कीर्ति सूद मजरूह का कलाम पेश करेंगी। मुख्य मंच पर शाम 7.00 बजे आरुषि के बच्चों की प्रस्तुति के साथ देश की सुप्रसिद्ध सूफी गायिका सुश्री कविता सेठ-मुम्बई सूफियाना प्रस्तुत करेंगी। तीसरे दिन 28 फरवरी की सुबह 11.00 बजे शिक्षकों और छात्रों के लिए पर्सनालिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम, दोपहर 2.30 बजे दास्तान गोई, सायं 4.30 बजे बैतबाजी मुकाबला होगा। शाम 7.00 बजे रक्स-बिस्मिल की प्रस्तुति तथा रात्रि 8.00 बजे अखिल भारतीय मुशायरे में देश के मशहूर शायर कलाम पेश करेंगें। 

इसके अलावा तीनों दिन सुबह 11.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक ओपन माइक में युवा नज्म और गजल पेश करेंगे। पुस्तक मेला, फूड फेस्टिवल एवं भोपाल के ऐतिहासिक छायाचित्रों की प्रदर्शनी पुरातत्व संचालनालय द्वारा लगाई जाएगी।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​