Posted on 17 Dec, 2018 6:06 pm

एप्को द्वारा ईको क्लब विद्यार्थियों को प्रकृति एवं जैव-विविधता के साथ भावनात्मक रूप से जोड़ने के लिये तीन दिवसीय नेचर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व और होशंगाबाद के मटकुली ईको सेंटर पर 18 से 23 दिसम्बर तक होने वाले कैम्प में 100 विद्यार्थी और 8 शिक्षक भाग ले रहे हैं।

एप्को टीम वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और विषय-विशेषज्ञों के सहयोग से कैम्प के दौरान विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित करेगी। गतिविधियों में अपना पर्यावरण जानें-विद्यार्थियों द्वारा अपने रहवास स्थल के वनस्पति, पशु-पक्षी इत्यादि की सूची तैयार करना, बर्ड वाचिंग, नेचर ट्रेल, पर्यावरण संरक्षण के लिये शपथ, समूह चर्चा, पर्यावरण खेल आदि गतिविधियाँ शामिल हैं। इस आवासीय नेचर कैम्प के तीसरे दिन प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र दिये जायेंगे।

पहला कैम्प 18 दिसम्बर से प्रारंभ होकर 20 दिसम्बर तक चलेगा। इसमें होशंगाबाद जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मटकुली, शासकीय हाई स्कूल सिंगानामा के 50 विद्यार्थी और 4 शिक्षक भाग लेंगे। दूसरा कैम्प 21 से 23 दिसम्बर तक होगा। इसमें शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पिपरिया और शासकीय हाई स्कूल, हथवास, होशंगाबाद के ईको क्लब विद्यालय के विद्यार्थी और शिक्षक विभिन्न गतिविधियों में भाग लेंगे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​

Recent