Posted on 25 Feb, 2019 12:27 pm

 

प्रदेश की 65 तहसीलों में 26 फरवरी को जय किसान फसल ऋण माफी योजना के लिये किसान सम्मेलन होंगे। सम्मेलन में 3 लाख 77 हजार 583 किसानों के 1433 करोड़ के ऋण माफ किये जायेंगे। प्रदेश की 51 तहसीलों में 22 से 25 फरवरी तक किसान सम्मेलन का आयोजन कर 3 लाख 58 हजार 568 किसानों के 1490 करोड़ रूपये फसल ऋण माफ कर दिये गये हैं। आगामी 3 मार्च तक 25 लाख 49 हजार किसानों के 10 हजार 123 करोड़ रूपये के फसल ऋण माफ होंगे।

इन तहसील में होंगे किसान सम्मेलन

जय किसान फसल ऋण माफी योजना के किसान सम्मेलन 26 फरवरी को श्योपुर, बुढार, पोलायकलां, अवंतीपुर बड़ौदिया, पीथमपुर, गंधवानी, रानापुर, रामा, कटंगी, तिरोड़ी, राजपुर, आठनेर, घोड़ाडोंगरी, कटनी, ढीमरखेड़ा, बरही, नैनपुर, पोरसा, मिहोना, रौन, गोहद, पोहरी, बैराड, माड़ा, चांद, तामिया, हर्रई, बासौदा, नटेरन, हुजूर, मऊगंज, बेगमगंज, सैलाना, आष्टा, बुधनी, बन्डा, शाहगढ़, मालथौन, रहली, गढ़ाकोटा, रामपुर बघेलान, उचेहरा, चंदिया, बड़नगर, दमोह, सेवड़ा, नौगाँव, बड़ामलेहरा, राजनगर, सोनकच्छ, टोंकखुर्द, जीरन, मनासा, रामपुरा, नरसिंहपुर, करेली, बल्देवगढ़, पलेरा, निवाड़ी, पिपराई, नई सराय, कोतमा, सोण्डवा, गुना और चाचौड़ा तहसील में होंगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​

Recent