Posted on 26 Feb, 2019 3:58 pm

प्रदेश के 100 युवक-युवतियों को राज्य बाँस मिशन द्वारा केन्द्रीय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) के सहयोग से त्रिपुरा में नि:शुल्क बाँस शिल्प प्रशिक्षण दिलाया जायेगा। कार्यक्रम के तहत इन युवक-युवतियों को भारत शासन के अधीन संस्था बाँस और केन डेव्हलपमेंट इंस्टीट्यूट अगरतला, त्रिपुरा में बाँस बास्केटरी प्रोडक्ट, बाँस टर्निंग प्रोडक्ट, बाँस ज्वेलरी, बाँस फर्नीचर आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

एक माह तक चलने वाले प्रशिक्षण का पूरा व्यय जिसमें आने-जाने का किराया, संस्था के होस्टल में ठहरने, भोजन और प्रशिक्षण व्यय शामिल है, शासन द्वारा वहन किया जायेगा। इच्छुक हितग्राही अपने आवेदन स्थानीय वन विभाग कार्यालय के माध्यम से भोपाल स्थित बाँस मिशन मुख्यालय को भेज सकते हैं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​

Recent