Posted on 05 May, 2019 7:32 pm

लोकसभा निर्वाचन-2019 में प्रदेश में दूसरे चरण में 6 मई को 7 संसदीय क्षेत्र टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद एवं बैतूल में मतदान प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। निर्बाध मतदान के लिये केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 85 कंपनी, राज्य सशस्त्र पुलिस बल की 45 कंपनी और राज्य पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी सहित कुल 50 हजार 400  सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। मतदान के दिन किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए 268 Quick Response Teams बनाई गई हैं। इस चरण में आने वाले जिलों के 65 अर्न्तराज्यीय तथा 153 अर्न्तजिला नाके सील कर दिये गये हैं। मतदान दलों, सेक्टर अधिकारियों एवं पुलिस बल परिवहन के लिये कुल 8700 से अधिक वाहन उपयोग
में लाये जाएंगे। सभी मतदान कर्मियों को बस द्वारा 5 मई को मतदान केन्द्रों के लिये रवाना किया जा चुका है।

तीन हजार से अधिक क्रिटिकल मतदान केन्द्र

प्रदेश के द्वितीय चरण में होने वाले लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में चिन्हित किये गये क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की संख्या 3208 है और 3000 से अधिक मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग/सीसीटीवी केमरे से निगरानी की जायेगी। इस चरण में कुल 414 वल्नरेबल क्षेत्रों का चिन्हांकन किया गया है तथा 737 बाधा पहुंचाने वाले संभावित व्यक्तियों की पहचान की गई है। मतदान के दिन इन वल्नरेबल क्षेत्रों पर सेक्टर अधिकारियों द्वारा विशेष निगरानी रखी जायेगी।

प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये प्रदेश के दूसरे चरण के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 31 हजार 847 व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। इन क्षेत्रों में 62,528 लाइसेंसी हथियार जमा कराये गये है। साथ ही 1267 अवैध हथियार जप्त किये गये है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​

Recent