Posted on 21 May, 2019 1:52 pm

लोकसभा निर्वाचन-2019 की मतगणना 23 मई को प्रात: 8 बजे से सभी 51 जिला मुख्यालयों में स्थित मतगणना केन्दों पर प्रारंभ होगी। शान्तिपूर्वक एवं पारदर्शी तरीके से मतगणना सम्पन्न कराने के लिये जिलों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई है।

आयोग के निर्देशों के अंतर्गत जिस मतगणना कक्ष में डाक मतपत्रों की गणना होगी, वहाँ पर ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना डाक मतपत्रों की गणना प्रारंभ होने के 30 मिनिट बाद प्रारंभ की जायेगी। शेष मतगणना कक्षों में ईव्हीएम की मतगणना निर्धारित समय सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी।

पोस्टल बैलेट की गणना रिटर्निंग ऑफिसर मुख्यालय के 29 मतगणना स्थलों पर की जायेगी। पृथक से नियुक्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर पोस्टल बैलेट की गणना करेंगे।

सभी ईव्हीएम की मतगणना पूर्ण होने के उपरान्त प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के 5 व्हीव्हीपैट को रैण्डम पद्धतिसे चुना जाकर उनकी पर्चियों की गणना की जायेगी। इन पाँच व्हीव्हीपैट की पर्चियों की गणना क्रमबद्ध तरीके से (एक के बाद एक) की जायेगी।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent