Posted on 21 May, 2019 1:54 pm

मुख्‍य निर्वाचन प‍दाधिकारी श्री व्‍ही.एल. कान्‍ता राव ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन-2019 में 51 जिला मुख्‍यालय पर बनाये गये 51 मतगणना स्‍थलों पर कुल 292 मतगणना कक्षों में मतगणना होगी।  मतगणना स्‍थलों पर अधिक डाक मतपत्र होने के कारण उनकी गणना के लिये आयोग से अनुमोदन के बाद अलग से 19 कक्ष बनाये गये हैं।

ईव्‍हीएम मतों की मतगणना के लिये प्रदेश में कुल 292 कक्ष बनाये गये हैं। इनमें से 124 कक्ष में 7 टेबल, 164 कक्ष में 14 टेबल एवं 4 कक्ष में 21 टेबल (कटनी जिले में) लगाई गई हैं। पोस्‍टल बैलेट की गणना के लिये बनाये 19 मतगणना कक्ष सहित कुल 311 कक्षों में कुल 3 हजार 409 टेबल लगाई गई हैं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent