Posted on 18 May, 2019 10:28 pm

मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्‍ही.एल. कान्‍ता राव ने बताया है कि प्रदेश में चौथे चरण के मतदान के लिये 19 मईको 8 संसदीय क्षेत्रों के 16 जिलों में 25 हजार 208 बैलेट यूनिट, 22 हजार 118 कन्‍ट्रोल यूनिट एवं 23 हजार 35 व्‍हीव्‍हीपेट का उपयोग किया जायेगा। इंदौर संसदीय क्षेत्र में 15 से अधिक उम्‍मीदवार होने से दो बैलेट यूनिट लगाई जायेंगी। चौथे चरण में कुल 18,411 मतदान केन्‍द्रों पर कुल 81,032 मतदान कर्मी नियुक्‍त किए गए हैं ।

इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का परिवहन करने वाले मतदान दलों एवं सेक्‍टर मजिस्‍ट्रेट के 6,770 से अधिक वाहनों में GPS Device लगाये गये हैं।मतदान केन्‍द्रों में मतदान दलों के अलावा 1,844 सेक्‍टर मजिस्‍ट्रेट तैनात किये गये हैं, जोरिटर्निंग ऑफिसर को मतदान प्रतिशत की जानकारी उपलब्‍ध करायेंगे तथा कानून-व्‍यवस्‍था पर नजर रखेंगे। इस चरण में 256 एफ.एस.टी.और 320 एस.एस.टी.द्वारा मतदान के दिन सतत निगरानी रखेंगे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​

Recent