Posted on 14 May, 2019 2:33 pm

लोकसभा निर्वाचन-2019 में प्रदेश में तीसरे चरण (देश के छठवें) के 8 संसदीय क्षेत्रों में कुल 65.24 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें 69.05 प्रतिशत पुरूष एवं 60.91 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। संसदीय क्षेत्र मुरैना में 61.67 प्रतिशत, भिण्ड में 54.49, ग्वालियर में 59.78, गुना में 70.02, सागर में 65.49, विदिशा में 71.62, भोपाल में 65.65 एवं राजगढ़ में 74.32 प्रतिशत मतदान हुआ है। विधानसभा एवं जिलावार मत प्रतिशत की विस्तृत जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश की वेबसाइट http://ceomadhyapradesh.nic.in/ पर उपलब्ध है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​

Recent