Posted on 21 May, 2019 1:49 pm

लोकसभा निर्वाचन-2019 में मतगणना स्थल पर त्रि-चक्रीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सुरक्षा व्यवस्था के लिये समस्त मतगणना स्थल पर कुल 9 हजार सुरक्षा कर्मी तैनात किये गये हैं। मतगणना स्थल पर आने वाले कर्मचारियों, मतगणना अभिकर्ताओं एवं मतगणना से संबंधित अन्य व्यवस्थाओं के लिये नियुक्त किये गये सभी व्यक्तियों को जॉंच के बाद ही मतगणना स्थल में प्रवेश दिया जायेगा।

मतगणना परिसर, स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक ईव्हीएम मशीन के लाने-ले जाने वाले मार्ग एवं मतगणना कक्ष में कुल 1800 सीसीटीव्ही कैमरे लगाये गये हैं। इनमें 3 कैमरे मतगणना कक्ष में, न्यूनतम 10 कैमरे मशीन के परिवहन मार्ग में एवं 5 कैमरे मतगणना स्थल परिसर की निगरानी के लिये लगाये गये हैं। ये कैमरे वायर द्वारा कंट्रोल रूम से कनेक्ट होंगे। मतगणना की वेबकास्टिंग नहीं की जायेगी। मतगणना स्थल पर wi-fi का भी प्रयोग नहीं किया जायेगा।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent