Posted on 04 Dec, 2018 9:00 pm

 

प्रदेश में वायु सम्पर्कता नीति-2018 के क्रियान्वयन के लिये मुख्य सचिव की अध्यक्षता में साधिकार समिति का गठन किया गया है।

समिति में सदस्य के रूप में प्रमुख सचिव, वित्त और प्रमुख सचिव, विमानन विभाग को भी शामिल किया गया है। समिति के सदस्य सचिव आयुक्त, विमानन होंगे। वायु सम्पर्कता बढ़ाने के लिये संबंधित विभाग दिशा-निर्देश और अधिसूचनाएँ जारी करेंगे। इस संबंध में नीति की व्याख्या, विवाद निराकरण और क्रियान्वयन में आने वाली कठिनाइयों के मामलों को सुलझाने के लिये साधिकार समिति का गठन किया गया है। समिति को प्रचलित नीति के अनुरूप निर्णय लेने के अधिकार भी दिये गये हैं।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​

Recent