Posted on 17 Feb, 2019 12:57 pm

 

धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व और जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने बुद्ध भूमि महाविहार चूनाभट्टी, भोपाल में बौद्ध समुदाय के तत्वावधान में आयोजित आशीर्वचन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बुद्ध विहार पवित्र और आस्था का केन्द्र है। उन्होंने कहा कि बुद्ध की मूर्ति के ऊपर छतरी लगाई जायेगी और यहाँ पर हाल का निर्माण किया जायेगा और राज्य सरकार बुद्धम शरणम् गच्छामि के आशीर्वाद के लिये कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के सर्वांगीण विकास के लिये सरकार भरसक प्रयास करेगी। इस अवसर पर खेल एवं युवक कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी भी उपस्थित थे।

बौद्ध समुदाय के ताड़ोब जंगल के महातपस्वी परम पूज्य महंत ज्ञान ज्योति महा स्थविर, चन्द्रपुर, महाराष्ट्र के आगमन पर भव्य आशीर्वचन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व आईएएस श्री वीरेन्द्र बाथम ने की।

कार्यक्रम में श्री दीपक बावरिया, विधायक श्री कुणाल चौधरी, श्री संजीव सक्सेना, आईएएस श्री रमेश थेटे, राष्ट्रीय अध्यक्ष मेहरा समाज श्री जी.पी. मेहरा, श्री बन्ते सागर, इंदौर, खण्डवा, देवास, उज्जैन, होशंगाबाद, बैतूल और विभिन्न जिलों के बौद्ध अनुयायी सम्मिलित हुए।

 
 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent