Posted on 12 May, 2019 2:24 pm

लोकसभा निर्वाचन-2019 में भिण्ड विधानसभा क्षेत्र में शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. क्रमांक-एक के मतदान केन्द्र पर 18 वर्षीय नंदनी उपाध्याय, रश्मि शर्मा और रीनू जैन ने पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग किया। नंदनी और रश्मि ने बताया कि पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग कर गर्व महसूस हो रहा है।

वयोवृद्ध जगरानी और सकुंतला ने किया मतदान

वयोवृद्ध मतदाता जगरानी देवी ने मतदान केन्द्र क्रमांक-31 एवं सकुंतला देवी ने मतदान केन्द्र क्रमांक-52 पहुँचकर मतदान किया। उन्होंने बताया कि हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपने देश के बेहतर निर्माण के लिये अपना योगदान दें और अपना वोट देकर इस लोकतंत्र को और मजबूती प्रदान करें। उन्होंने अन्य मतदाताओं को भी मताधिकार का उपयोग करने प्रेरित किया।

दिव्यांग छोटेलाल ने वोट डालकर निभाई जिम्मेदारी

भिण्ड विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मानपुरा के मतदान केन्द्र क्रमांक-31 में 45 वर्षीय दिव्यांग छोटेलाल पुत्र मुन्नीलाल ने मताधिकार का उपयोग किया। दिव्यांग मित्र और दिव्यांग सहायता वाहनों की व्यवस्था से उन्हें काफी मदद मिली। छोटेलाल के साथ उनके दिव्यांग मित्र ने भी वोट डाला।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent