Posted on 27 Feb, 2019 12:34 pm

 

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज चित्रकूट में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि महिलाओं और क्षय रोगियों को पोषण आहार के लिये दी जाने वाली राशि का सदुपयोग पता करने की जवाबदारी आशा कार्यकर्ताओं एवं आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सौंपी जाये। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों के बैंक खातों में उनके कल्याण के लिये जो राशि जा रही है, उसके उपयोग के प्रति सजग रहना आवश्यक है।

राज्यपाल ने कहा कि कुपोषण, क्षय रोग, महिला प्रसूति, स्वच्छता, शौचालय, ऐसे मुद्दे हैं, जिनमें सभी विभागों के संयुक्त प्रयास की जरूरत है। क्षय रोग, कुपोषण के प्रति गाँव वालों के साथ ही पुलिस महकमे को भी जोड़ा जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रयास होंगे, तो कार्य अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि क्षय रोगी बच्चों को मध्यान्ह भोजन अधिक और फल आदि दिया जाना चाहिये। यह भी पता किया जाये कि जिन क्षय रोगी बच्चों का इलाज किया गया, वह रोग से मुक्त हो पाये हैं कि नहीं। राज्यपाल ने मातृ-शिशु मृत्यु दर घटाने की दिशा में किये जा रहे प्रयासों की जानकारी भी ली।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​

Recent