Posted on 22 Dec, 2018 6:04 pm

धार जिला मुख्यालय पर जिला प्रशासन ने जिले के सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल माण्डव में होने वाले माण्डू उत्सव की तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने माण्डू उत्सव के लिये विद्युत, रोड समतलीकरण, कार्यक्रम स्थल पर चारों ओर लाइटिंग की व्यवस्था, साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, शौचालय, कलाकारों के ठहरने एवं सुरक्षा तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की। कलेक्टर ने अधिकारियों को समय पर व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर श्री सिंह ने कार्यक्रम स्थल पर एलईडी और टेंट व्यवस्था, फूड जोन, स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये डिस्पेंसरी, चिकित्सक तथा पर्याप्त जीवनरक्षक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। श्री सिंह ने कहा कि माण्डू उत्सव मेंप्रतिभागी विद्यार्थियों के लिये पर्याप्त परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित करें।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​

Recent