Posted on 29 Apr, 2019 3:17 pm

जबलपुर की 20 वर्षीय मानसिक रूप से दिव्यांग वैशाली सोनी के लिये लोकसभा निर्वाचन में मतदान का दिन किसी त्यौहार से कम नहीं था। वे सुबह से ही अपने मताधिकार के इस्तेमाल को लेकर बेहद उत्साहित और प्रसन्न थीं।

वैशाली अपने मामा राजकुमार सोनी के साथ शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय के मैकेनिकल भवन में बनाये गये मतदान केन्द्र क्रमांक 44 में पहुँचीं और दिव्यांग मित्र बबलू चौरसिया के सहयोग से मतदान किया। इस मतदान केन्द्र के साथ ही पिंक मतदान केन्द्र भी था, जिसकी सुन्दर साज-सज्जा देखकर वैशाली खुश नजर आईं। मतदान केन्द्र में पहुँचने पर दिव्यांग मित्र श्री चौरसिया ने वैशाली को ठण्डा पानी पिलाया और निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई व्हीलचेयर में बैठाकर मतदान की प्रक्रिया पूरी कराई।

वैशाली के मामा राजकुमार सोनी अपनी भांजी की खुशी देख कर काफी प्रसन्न नजर आये। उन्होंने सुगम मतदान के लिये दिव्यांग मतदाताओं को उपलब्ध कराई गई सुविधाओं की तारीफ की।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश