Posted on 06 Mar, 2019 7:36 pm

राज्य शासन ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में पोषण मिशन-पोषण अभियान के अंतर्गत विभिन्न सहयोगी विभागों के समन्वय से क्रियान्वित की जाने वाली योजनाओं एवं कार्यक्रमों के लिये राज्य अभिसरण कार्य-योजना के निर्माण एवं क्रियान्वयन के लिये राज्य अभिसरण समिति का गठन किया है। समिति का कार्यकाल अभियान/मिशन के क्रियान्वयन की अवधि तक रहेगा। समिति की बैठक 6 माह में एक बार अथवा आवश्यकतानुसार की जायेगी।

राज्य अभिसरण समिति में अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा अपर मुख्य सचिव योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी के अलावा वित्त, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, स्कूल शिक्षा, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, नगरीय विकास एवं आवास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी तथा महिला-बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिवों को सदस्य मनोनीत किया गया है। इनके अलावा मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रतिनिधि खाद्य एवं पोषण बोर्ड, राज्य प्रतिनिधि एनआईपीसीसीडी, प्राचार्य मध्य स्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र को भी सदस्य बनाया गया है। आयुक्त महिला-बाल विकास समिति के सदस्य सचिव होंगे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​

Recent