Posted on 23 Jun, 2018 3:34 pm

 

सतना जिले के 37 वर्षीय सतीश कुमार अग्रवाल छोटी-सी किराना दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। पूँजी की कमी के कारण व्यवसाय आगे नहीं बढ़ा पा रहे थे। ऐसे वक्त में जिला उद्योग केन्द्र ने मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना में इनकी मदद की। सतीश जायसवाल को मार्केट, टिकुरियाटोला में कॉस्मेटिक के थोक कारोबार की दुकान खुलवाई।

आज सतीश की दुकान में महिलाओं के सौन्दर्य प्रसाधन संबंधी करीबी तीन सौ प्रकार की सामग्री का थोक कारोबार होता है। इनकी दुकान का नाम मुस्कान कॉस्मेटिक्स है। इस दुकान ने सतीश के जीवन की तस्वीर ही बदल दी।

मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना में सतीश कुमार अग्रवाल को सात लाख रुपये का ऋण मिला, जिसमें एक लाख रुपये अनुदान सम्मिलित है। सतीश ने कॉस्मेटिक सामान की दुकान शुरू होने के सालभर के भीतर ही बहुत सारा पुराना कर्ज निपटा दिया है। बैंक की किश्तें भी नियमित रूप से चुका रहे हैं। सतीश अब नागोद में कॉस्मेटिक व्यवसाय का जाना-पहचाना नाम हो गया है।

सक्सेस स्टोरी (सतना)

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent