Posted on 02 May, 2019 9:17 pm

 राजभवन में समर कैम्‍प में आज बच्चों के लिये नृत्य और गायन का प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रशिक्षकों ने नृत्यकला का परिचय देते हुए विभिन्न मुद्राओं के बारे में बताया। बच्चे गायन कला की बारीकियों से अवगत हुए। कैम्‍प में बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

गायन प्रशिक्षक श्री विजय सप्रे ने बच्चों को हारमोनियम के साथ सप्त स्वरों का अभ्यास, राष्ट्रगीत और  राष्ट्रगान का  गायन भी कराया। बच्चों को सुगम संगीत और गीत की जानकारी दी गई। नृत्यकला प्रशिक्षक सुश्री संघमित्रा तायवाड़े ने कैम्‍प में बच्चों को नृत्य कला और उसके स्वरूप का परिचय दिया। लोक नृत्य और शास्त्रीय नृत्य के संबंध में जानकारी दी।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​

Recent