Posted on 08 Mar, 2019 3:30 pm

उपभोक्ता हितों के संरक्षण के लिए 'वृहद उपभोक्ता लोक अदालत ' 9 मार्च को न्यायमूर्ति श्री शान्तनु एस. केमकर अध्यक्ष म.प्र. राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण के मुख्य अतिथ्य में होगी। यह लोक अदालत प्रात: 10:30 बजे से म.प्र. राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग, प्लाट नं. 76 केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक एक के समक्ष होगी।

श्री राजीव म. आपटे रजिस्ट्रार, राज्य उपभोक्ता आयोग ने बताया कि राज्य उपभोक्ता आयोग एवं प्रदेश के जिला उपभोक्ता फोरमों में विचारधीन बैंकिंग, बीमा, विद्युत, चिकित्सा, टेलीफोन, कृषि, आटोमोबाईल्स, हाउसिंग, एयरलाईन्स, रेल्वे आदि के प्रकरणों के लोक अदालत के माध्यम से निराकरण की कार्यवाही की जाएगी।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​