Posted on 02 Dec, 2018 10:13 am

 

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर दिवगंत गैस पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी है। राज्यपाल ने शारीरिक और मानसिक रूप से पीड़ित लोगों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है।

राज्यपाल श्रीमती पटेल ने कहा है कि भोपाल गैस त्रासदी ने पर्यावरण और औद्योगिक सुरक्षा की ओर विश्व के सभी देशों का ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने कहा है कि वर्ष 1984 में दो और तीन दिसम्बर की मध्य रात्रि यूनियन कार्बाइड कम्पनी में रसायनिक गैस रिसाव के फलस्वरूप हुई विश्व की सबसे बड़ी गैस त्रासदी से प्रेरणा लेकर राज्य सरकार को ऐसे उद्योग स्थापित करने से पूर्व राहत और बचाव तथा उससे होने वाली बीमारियों की जानकारी स्थानीय नागरिकों तक पहुँचाने के लिए प्रचार-प्रसार करना चाहिए।

राज्यपाल ने कहा है कि भविष्य में ऐसी दुर्घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके पुख्ता प्रबंध किये जाने चाहिए।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​

Recent