Posted on 10 Sep, 2020 5:10 pm

कुटीर एवं खादी-ग्रामोद्योग मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि ‘‘लोकल फॉर व्होकल’’ के अन्तर्गत विन्ध्यावैली के उत्पाद बेस्ट प्राईज, डी-मार्ट, रिलायंस फ्रेस, प्रियदर्शनी जैसे मार्डन व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर भी उपलब्ध होगें। साथ ही एमेजोन, फ्लिपकार्ट के माध्यम से ऑनलाइन भी उपलब्ध रहेंगे। इसके लिए म.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा मार्केटिंग की नई रणनीति तैयार की गई है।

मध्य प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग के प्रबन्ध संचालक श्री गौतम सिंह ने बताया है कि खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के उत्पादों को लोकप्रिय बनाने के लिए नई कार्ययोजना तैयार की गई है। इसके तहत खादी वस्त्रों एवं कबीरा ब्राण्ड के प्रमोशन के लिए मंत्रालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए खादी की जाकेट रियायती दरों पर उपलब्ध कराई जाएगी। विन्ध्यावैली ब्राण्ड के पैकड ड्रिकिंग वाटर और मसाले मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के होटल और रेस्टोरेंट में उपयोग किये जाएंगे।

उन्होंने बताया कि विन्ध्यावैली उत्पादों की ऑनलाईन उपलब्धता एमेज़ोन, फ्लिपकार्ट, इत्यादि के माध्यम से सुनिश्चित किये जाने के लिए इन संस्थानों के साथ चर्चा प्रारंभ की गई है।प्रदेश में विन्ध्यावैली/कबीरा खादी का एक्सक्लूसिव शोरूम प्रारंभ किये जाने का निर्णय भी लिया गया है। प्रदेश में खादी के उत्पादन को बढ़ावा दिये जाने एवं अधिक से अधिक संख्या में कत्तिनों एवं बुनकरों को रोजगार उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से देवास, इन्दौर, नीमच एवं सीहोर में नवीन खादी उत्पाद केन्द्रों का संचालन प्रारंभ किया जाना।

200 ग्रामोद्योग ईकाईयों को उपलब्ध कराया जाएगा मार्केट

विन्ध्यावैली उत्पाद आमजन को सुगमता से उपलब्ध हो, इसके लिये प्रदेश के ग्रामीण क्षत्रों में कार्यरत लगभग 200 ग्रामोद्योग इकाइयों/ स्व-सहायता समूहों के द्वारा उत्पादित एफएमसीजी उत्पादों को ‘‘लोकल फॉर व्होकल’’ अन्तर्गत विन्ध्यावैली ब्राण्ड से सम्बद्ध किया जाकर खुले बाजार में उपलब्ध कराया जावेगा, जिसके लिए प्रदेश के प्रत्येक संभाग में एक-एक सुपर डिस्ट्रीब्युटर नियुक्त किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। इसी के तहत मार्डन ट्रेड अन्तर्गत प्रतिष्ठित व्यावसायिक संस्थान यथा बेस्ट प्राईज, डी-मार्ट, रिलायंस फ्रेस, प्रियदर्शनी इत्यादि के स्टोर्स के माध्यम से विक्रय किया जावेगा।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश