Posted on 17 Feb, 2019 1:08 pm

 

प्रदेश में जनजातीय कार्य विकास विभाग द्वारा संचालित 126 विशिष्ट विद्यालयों में 6वीं और 9वीं कक्षा में प्रवेश के लिये आज प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। इन विद्यालयों में प्रवेश के लिये विभाग की वेबसाइट पर पंजीकृत 31 हजार 530 विद्यार्थियों में से 25 हजार 78 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। विशिष्ट विद्यालयों में प्रवेश के लिये जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर कुल 267 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। प्रवेश परीक्षा में कुल आवेदकों में से 79.54 प्रतिशत विद्यार्थी सम्मिलित हुए।

उल्लेखनीय है कि जनजातीय कार्य विभाग द्वारा प्रदेश में 126 विशिष्ट विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। इनमें 72 कन्या शिक्षा परिसर, 33 एकलव्य आदर्श विद्यालय, 8 आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, 9 जिला उत्कृष्ट विद्यालय और 4 गुरूकुलम विद्यालय संचालित किये जा रहे हैं।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​

Recent