Posted on 26 Feb, 2019 3:57 pm

कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय मंत्री श्री हर्ष यादव ने शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, देवरी परिसर में नवनिर्मित कन्या छात्रावास एवं अतिरिक्त कक्षों का सोमवार को लोकार्पण किया। उन्होंने साईकिल स्टैण्ड का भूमि-पूजन भी किया। 
कन्या छात्रावास का निर्माण 40 लाख रुपये से हुआ है। साईकिल स्टैण्ड  3 लाख 53 हजार रूपये की लागत से बनेगा।

मंत्री श्री यादव ने कहा कि शीघ्र ही कॉलेज में प्राणी-शास्त्र, वनस्पति शास्त्र  और समाज-शास्त्र का पीजी कोर्स शुरू किया जाएगा। युवाओं को रोजगार देने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। श्री यादव ने लोकार्पण के बाद नव निर्मित छात्रावास का अवलोकन भी किया।   

मंत्री श्री यादव ने कहा कि ड्रेस कोड अगले सत्र से लागू किया जाए। विद्यार्थियों को आई कार्ड सत्र के प्रारंभ में ही दिये जायें। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में शीघ्र सोलर पावर प्लांट की स्थापना की जाएगी और आडिटोरियम भी बनाया जायेगा। युवाओं को ग्रामोद्योग से जोड़ने के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम भी किए जाएंगे। महाविद्यालय में लायब्रेरी एवं जिम भी यथाशीघ्र शुरू होगा। विद्यार्थियों को स्वच्छ पेयजल प्राप्त हो सके, इसके लिये महाविद्यालय प्रांगण में हैण्ड पम्प खनन किया जायेगा।

मंत्री श्री यादव ने शासकीय हाईस्कूल डोंगरसलैया एवं आयुष औषधालय के नव निर्मित भवनों का भी लोकार्पण किया।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​