Posted on 12 May, 2019 2:30 pm

संसदीय क्षेत्र मुरैना-श्योपुर की विधानसभा-एक के मतदान क्रमांक-162 पर थर्ड जेण्डर कोमल ने वोट डाला। कोमल ने कहा कि मतदान आवश्यक ही नहीं जिम्मेदारी भी है।

62 वर्षीय महमूद व्हील-चेयर पर बैठकर मतदान करने पहुँचे

श्योपुर क्षेत्र के ही मानपुर निवासी दिव्यांग 62 वर्षीय श्री महमूद व्हील-चेयर से नवीन पंचायत भवन मानपुर पर मतदान करने के लिये पहुँचे। मतदान कर वे बहुत खुश दिखायी दिये।

90 वर्षीय रामनारायण ने किया मताधिकार का प्रयोग

श्योपुर विधानसभा के ही राजस्थान के सीमावर्ती ग्राम जलालपुरा के मतदान केन्द्र 121 पर 90 वर्षीय रामनारायण मीणा पुत्र हीरालाल के सहयोग से मतदान केन्द्र पर मताधिकार का प्रयोग करने पहुँचे। श्री मीणा ने बताया कि 90 वर्ष की आयु में भी वोट डालने आ सका, इस बात की खुशी है।

महिलाओं में भी रहा उत्साह

ग्राम प्रेमसर के मतदान केन्द्र 114 पर कैलासी बाई, जिलेरूमा एवं फरमाना आयु 60 वर्ष ने मताधिकार का प्रयोग किया। वे मतदाता पर्ची के अलावा वोट आई.डी. लेकर पहुँची। ये सभी महिलाएँ मतदान केन्द्रों पर पेयजल, प्रकाश, शौचालय, रैंप आदि की सुविधाओं से खुश दिखाई दी। 75 वर्षीय श्रीमती रुक्मणी बंसल ने भी 12 वर्षीय पोते प्रांजल के सहयोग से मतदान किया। श्रीमती बंसल ने पोलिंग बूथ पर की गई व्यवस्थाओं पर खुशी जाहिर की।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent