Posted on 06 Dec, 2018 3:46 pm

प्रमुख सचिव पर्यावरण और अध्यक्ष म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड श्री अनुपम राजन ने आज ई-5 अरेरा कॉलोनी में मारूति वैन में संचालित वाहन प्रदूषण जाँच केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने केन्द्र की कार्य-प्रणाली की बारीकियों के बारे में भी जानकारी ली। केन्द्र संचालक द्वारा मौके पर एक्टिवा स्कूटर की जाँच की गई। इसमें प्रदूषण का स्तर मानक सीमा से अधिक पाया गया। अन्य मोटर साईकिल की जाँच में प्रदूषण का स्तर सीमा अनुरूप मिला।

श्री राजन ने मौके पर उपस्थित बोर्ड के सचिव श्री ए.ए. मिश्रा से कहा कि सभी जिलों के परिवहन अधिकारी सुनिश्चित करें कि वाहनों की जाँच नियमित रूप से हो। मानक सीमा से अधिक प्रदूषण करने वाले वाहनों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाये। इस दौरान बोर्ड की मुख्य वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. रीता कोरी, विधि अधिकारी श्री सुधीर श्रीवास्तव और क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह बुन्देला भी उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​

Recent