Posted on 24 Nov, 2018 9:14 pm

 

केन्द्र सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के निर्देश पर 26 नवम्बर को संविधान दिवस के मौके पर पर प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समस्त विभागाध्यक्षों, संभागायुक्तों एवं जिला कलेक्टर्स को इस बारे में निर्देश जारी किये गये हैं।

संविधान दिवस पर प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालयों और शिक्षण संस्थाओं में भारत के संविधान की उद्देशिका को पढ़कर सुनाया जायेगा। इसके साथ ही शिक्षण संस्थाओं में संविधान के प्रति जागरूकता के लिये निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिता और भाषण के कार्यक्रम आयोजित होंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने भारत के संविधान की उद्देशिका भी सरकारी कार्यालयों को प्रेषित की है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​

Recent