Posted on 01 May, 2019 4:47 pm

प्रदेश में सिलिकोसिस बीमारी की निगरानी के लिये अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव श्रम विभाग की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समिति गठित की गई है। समिति के आठ सदस्य में अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव अनुसूचित जाति एवं जनजातीय कार्य, अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण, अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास, प्रमुख सचिव/सचिव खनिज साधन, राज्‍य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के प्रतिनिधि एवं श्रम आयुक्त शामिल हैं ।

यह समिति सिलिकोसिस से पीड़ित श्रमिकों की उपचार संबंधी व्यवस्था और उनके कल्याण के लिये क्रियान्वित योजनाओं की निगरानी करेगी । समिति की बैठक प्रत्येक तीन माह में होगी।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent