Posted on 09 May, 2019 1:07 pm

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) श्री व्ही.एल. कान्ता राव एवं भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त श्री सुदीप जैन ने राजगढ़ जिले में लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की। सीईओ श्री कान्ता राव ने कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पर्याप्त सुविधा मुहैया कराई जाये। पुलिस पेट्रोलिंग, रात्रि गश्त, सेंसटिव एवं वल्नरेबल क्षेत्र की मेपिंग कर निरंतर मॉनीटरिंग करें। श्री राव ने कहा कि बार्डर एरिया, चेकपोस्ट नाकों पर कड़ी निगरानी रखी जाये। ईव्हीएम तथा वीवीपेट के रख-रखाव के साथ-साथ वाहनों में जीपीएस लगाने का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण किया जाये। सी-विजिल पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाये।

श्री जैन ने कहा कि सेक्टर अधिकारी मतदान केन्द्रों की नियमित मॉनीटरिंग करें। राजस्व एवं पुलिस अधिकारी आपसी सामंजस्य से कार्य करें। किसी भी घटना पर त्वरित कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि वल्नरेबल एरिया एवं चिन्हित स्थानों पर मॉनीटरिंग में तेजी लायें।

प्रेक्षकों से ली जानकारी

सीईओ श्री व्ही.एल. कान्ता राव एवं भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त श्री सुदीप जैन ने राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के लिये नियुक्त प्रेक्षकों से मिलकर निर्वाचन संबंधी जानकारी ली।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent