Posted on 09 May, 2019 5:55 pm

भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त श्री सुदीप जैन एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ), मध्यप्रदेश श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने आज कटनी में कृषि उपज मण्डी पहरुआ में बनाये गये स्ट्रांग-रूम का निरीक्षण किया। इस स्ट्रांग-रूम में संसदीय क्षेत्र शहडोल के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र बड़वारा और खजुराहो के अंतर्गत विजयराघवगढ़, मुड़वारा तथा बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्रों में प्रदेश में पहले और दूसरे चरण में सम्पन्न निर्वाचन के पश्चात सील्ड ईव्हीएम तथा व्हीव्हीपेट मशीनों को सुरक्षित रखा गया है।

उप निर्वाचन आयुक्त श्री सुदीप जैन तथा सीईओ श्री कान्ता राव ने स्ट्रांग-रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही मतगणना की तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. पंकज जैन ने मतगणना की तैयारियों की जानकारी दी।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent