Posted on 22 May, 2019 9:15 pm

लोकसभा निर्वाचन-2019 के मतगणना केन्‍द्रों में अभ्‍यर्थी को उसके सुरक्षा गार्ड/सशस्‍त्र सुरक्षा गार्ड  के साथ मतगणना केन्‍द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। ऐसे अभ्‍यर्थी को उसके सुरक्षा गार्ड के बिना प्रवेश की अनुमति दी जायेगी तथा उससे यह सह‍मति पत्र लिया जायेगा कि वह मतगणना केन्‍द्र में प्रवेश के लिये अपनी मर्जी से सुरक्षा को समर्पित कर रहा है।

एसपीजी सुरक्षा प्राप्‍त अभ्‍यर्थियों को एक सुरक्षा गार्ड, सादे लिबास में एक concealed arms सहित, मतगणना केन्‍द्र के अन्‍दर ले जाने की अनुमति दी जा सकती है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent